लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन द्वारा कार्यभार ग्रहण

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2013, 14:54 IST
 

लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने आज मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पर शिशु जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह की मंशानुसार प्रदेश की जनता को स्वास्थ की अच्छी सुविधाओं का लाभ पहुँचाने में अपना योगदान दे सकें, यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

श्री जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में राज्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम दिन उन्होंने जबलपुर में65 लाख रुपये की लागत से जिला आयुष अस्पताल का भूमिपूजन किया। श्री जैन ने बताया कि 10 और जिलों में जिला आयुष अस्पताल प्रारंभ किये जायेंगे।

राज्य मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी एवं शुभचिंतकों की शुभकामनाएँ स्वीकार करते हुये कहा कि वे अपना कार्य कुशलतापूर्वक कर सकें इसके लिये निरंतर सजग रहेंगे। राज्य मंत्री श्री जैन के पदभार ग्रहण के मौके पर आयुष विभाग के आयुक्त श्री एम.के.वार्षणेय, चिकित्सा शिक्षा विभाग के श्री एस.एस.कुम्हरे, उनके शुभचिंतक, मित्र व पत्रकार उपस्थित थे।