मोगलीमय हुआ पेंच क्षेत्र |
|
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2013, 22:10 IST | |
सिवनी जिले के टुरिया स्थित पेंच क्षेत्र में आज दसवें मोगली बाल उत्सव का समापन हुआ। समारोह में विधायक श्री कमल मर्सकोले मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन सिंह चंदेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी, श्री दिनेश दिवाकर, कलेक्टर श्री भरत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उपस्थित थे। समारोह में सभी लोगों ने सुशासन की शपथ ली। समारोह में मोगली के जीवन पर आधारित आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। मोगली मित्रों द्वारा मोगली पर गीत– ”आ गये मोगली भा गये मोगली” प्रस्तुत किया गया। इस अवसर श्री कमल मर्सकोले ने कहा कि प्रकृति के असंतुलन से प्राकतिक आपदाये बढ़ी है, प्रकृति का अंधा-धुंध दोहन वृक्षों की बेरोक-टोक कटाई इसके लिए जिम्मेदार हैं। जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए स्थानीय आदिवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। श्री नरेश दिवाकर ने कहा कि मोगली मित्रों ने तीन दिन पेंच में प्रकृति के सम्पर्क में रहकर प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के संदर्भ में बहुत कुछ सीखा होगा। अतः इस क्षेत्र में अधिकाधिक कार्य करें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन सिंह चंदेल ने कहा कि बच्चों ने यहां आकर प्रकृति के समीप जाकर अवश्य ही विशेष अनुभव किये होंगे। सभी मोगली मित्र हौसले बुलंद रखें तथा प्रकृति संरक्षण में अधिकाधिक कार्य करें। कलेक्टर श्री भरत यादव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा एवं कहा कि बच्चों की प्रस्तुति से यह सहज ही समझ आ रहा हैं कि बच्चों ने तीन दिन प्रकृति के समीप रहकर बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चों को शामिल करने से पेंच क्षेत्र की प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन में अधिकाधिक सहयोग मिलेगा । श्री यादव ने मोगली मित्रों तथा सहजकर्ताओं से अपील की कि प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाए। समारोह में अतिथियों ने 10 विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तीन दिन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर विजेता रहे मोगली मित्रों, शिक्षकों एवं सहजकर्ताओं को पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। मोगली सोवेनियर भॉप का उदघाटन पेंच अभ्यारण्य टुरिया में स्थित किपलिंग कोर्ट आवरगनी में जनप्रतिनिधियों द्वारा मोगली सोवेनियर भॉप का उदघाटन किया गया। भॉप के द्वारा जिले के स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की मार्केटिग व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। इसके माध्यम से स्थानीय आदिवासियों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प की वस्तुओं की बिक्री होगी। जिससे आदिवासियों को रोजगार मिलेगा तथा स्थानीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा इस अवसर पर श्री नरेश दिवाकर, श्री मोहन चंदेल, कलेक्टर श्री भरत यादव सहित एम.पी. टूरिज्म के अधिकारी गण उपस्थित थें। |