उत्कृष्ट अनुसूचित जाति छात्रावास उचेहरा का आकस्मिक निरीक्षण

सतना

सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य ने मैहर वापस सतना आते समय उचेहरा के शासकीय उत्कृष्ट अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने छात्रावास के प्रत्येक कक्ष मे जाकर वहां रह रहे छात्रो से छात्रावास मे मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी ली तथा किचेन मेस का भी निरीक्षण किया। छात्रावास अधीक्षक दीपक मजूमदार ने बताया कि छात्रावास मे 42 बच्चे दर्ज है जिनमें 35 बच्चे छात्रावास मे उपस्थित है निरीक्षण के दौरान पाॅच बच्चे उपस्थित मिले जबकि शेष के बारे मे बताया कि वे नववर्ष के अवसर पर मैहर दर्षन करने गये है।

hostel photo -hostel photo --

राज्यमंत्री श्री आर्य ने छात्रावास में साफ-सफाई नही होने एवं छात्रो के बिस्तर चादर गंदे रहने पर छात्रावास अधीक्षक के प्रति अप्रसन्नता ब्यक्त की। उन्होने कहा कि छात्रावास की सभी ब्यवस्थाये दुरूस्त रखे। छात्रो के कमरे के टूटे हुये गेट सुधरवाये तथा प्रकाष की उचित ब्यवस्था करे चादरो को नियमित रूप से बदले तथा साफ-स्वच्छ रखे। छात्रावास की खिडकियो के कांच लगवाये ताकि ठण्ड के मौसम मे छात्रो को दिक्कत नही हो। उन्होने छात्रावास के प्रसाधन की ब्यवस्था ठीक रखने के निर्देष दिये। राज्यमंत्री ने छात्रावास के बच्चो से छात्रावास मे मिलने वाली सुविधाओ एवं भोजन नाष्ते के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर एस0डी0एम0 उचेहरा एल0एल0यादव तथा वीरेन्द्र सिंह वीरू भी उपस्थित थे।

hostel photo ----hostel photo  3