भोपाल..राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है..जहाँ राजनैतिक दलों में आपसी खींचतान जारी है..इसी बीच पुलिस मुख्यालय के एक पत्र से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है..
दरसल हुआ यूं है की राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लगने से पहले पुलिस मुख्यालय से आज दोपहर एक पत्र जारी हुआ है..जिसमे प्रदेश के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों के पदस्थापना सम्बन्धी दिशा निर्देश के साथ आदेश जारी किए है..जो शोशल मीडिया में वायरल हो रही है..
दरसल राज्य के पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर से जारी हुए इस पत्र में स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है..की जिन जिलोमे निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को लूप लाइन में पदस्थ किया गया है..उनकी पदस्थापना तत्काल प्रभाव से थानों में की जावे..यही नही उसी आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया है..की निरीक्षक स्तर वाले थानों में पदस्थ उपनिरीक्षको को तत्काल हटाते हुए निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना की जावे..इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है..की उपनिरीक्षक स्तर के थानों और चौकियों में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षको को भी हटाते हुए..उप निरीक्षको की पदस्थापना करते हुए ..जारी आदेश दिनांक तक पुलिस मुख्यालय को सूचना भेजने के टिप लिखी गई है..