केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब..राज्य सरकार ने भी घटाई पेट्रोल की दर..अब 5 ₹ की घटी दर पर मिलेगी पेट्रोल…

रायपुर...केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के पेट्रोल में 2.50₹ कम करने के ऐलान के बाद अब रमन सरकार ने भी पेट्रोल में 2.50₹ घटाने की घोषणा की है..जिससे कुल मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतों में 5 ₹कम हो जायेगा..

बता दे की केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल की कीमतों में 2.50₹ की छूट के बाद उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रान्तों ने अलग से 2.50₹ घटाया था..जहाँ उपभोक्ताओं को पेट्रोल 5 ₹ की कटौती के साथ मिल रहा था..

दरसल पेट्रोल -डीजल के दरों के साथ प्रदेश में महंगाई को लेकर केंद्र ही नही बल्कि प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हो रही थी..तथा चुनावी साल में सत्ता पक्ष को यह डर था ..,की कमर तोड़ महंगाई कही उनके लिए कोई नई मुसीबत ना खड़ी कर दे..बहरहाल पेट्रोल की दरों पर 5₹की आई गिरावट से जनता ने राहत की सांस ली है..