देशभर में मौजूद ‘द जंगल बुक’ के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। जोन फेवरु की एक फिल्म जो साल 1967 में आई क्लासिक फिल्म का एनिमेटेड वर्जन है। वो भारत में यूएस के एक सप्ताह पहले ही रिलीज हो जाएगी। फिल्म दस साल के नील सेठी की कहानी है। वो एक मात्र एक्टर हैं जो स्क्रीन पर यंग मोगली के रुप में नजर आएंगे।
मोगली को भेड़ियों के दल ने बड़ा किया था। फिल्म के लिए बेन किंग्सले, बिल मरे, स्कारलेट जॉनसन, इदरिस एल्बा और क्रिस्टोफर वाकन जैसे कलाकारों ने आवाज दी है।
फेवरु के इस वर्जन में पूरा वातावरण बेहतरीन तकनीक की सहायता से बनाया गया है। डिज्नी इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट अमृता पांडे ने कहा ‘ हर किसी ने बचपन में जंगल बुक की कहानियां सुनी है। यह हमारे जीवन का हिस्सा रही हैं। मोगली, बल्लू, बगीरा, शेर खान वो नाम है जो हमारे मन में बसे हुए हैं। हम यह बताते हुए बहुत उत्साहित हैं कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों को यूएस में रिलीज होने के एक सप्ताह पहले देखने को मिलेगी। हमारे पास ऐसे ही कुछ और सरप्राइज हैं जो भारतीय दर्शकों और फैन्स के लिए तैयार हैं।’