इन दिनों राजेश्वरी सचदेव शो ‘बालिका वधू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जो कि राजस्थान के खिमसर में जारी है। यहां के राजस्थानी लोकगीतों की वो दीवानी हो गई हैं।
राजेश्वरी खुद भी पेशे से सिंगर हैं। शूटिंग के दौरान जब उन्होंने यहां का संगीत सुना तो वो यहां आ पहुंचीं। क्रू के मनोरंजन के लिए यूनिट ने यहां के कुछ कलाकारों को बुलवाया था।
यह भी पढ़ें : बिग बी की ‘कभी कभी’ ने पूरे किए 40 साल
इस बारे में राजेश्वरी ने बताया ‘राजस्थान में हर किसी की रगों में संगीत दौड़ता है। यही कारण है कि जब आप इसे सुनते हैं तो आप इसमें डूब से जाते हैं।’
राजेश्वरी ने कहा ‘यह लोग जब भी गाते हैं तो बहुत दिल से गाते हैं। एक सिंगर होने के नाते मैं इनसे जल्दी जुड़ गई। मुझे यह बहुत पसंद है। यही कारण है कि मैं लोकगीत बेहद पसंद करती हूं।’
इस मौके पर राजेश्वरी ने यहां के लोकल कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई।