ऋतिक की पार्टी के कारण होटल पर जुर्माना

मुंबई के वर्ली में स्थित ‘फोर सीजन्स’ होटल को बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन की वजह से 25 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। रितिक ‘फोर सीजन्स’ होटल के 34वें फ्लोर पर रूफ-टॉप पर बने एईआर लाउंज में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे।

एक खबर के मुताबिक साउथ मुंबई के रहने वाले रहने वाले अशरफ खान नाम के शख्स शनिवार 1:30 बजे होटल के पास से गुजर रहे थे। बाहर इतनी कारें खड़ी थीं कि मेन रास्ता में रुकावट पैदा हो रही थी। इसी परेशानी के चलते अशरफ खान ने तेज म्यूजिक बजने को लेकर शिकायत दर्ज कराई और होटल के मैनेजर को दोनों बार 12,500 रुपए का फाइन भरना पड़ा।

इससे पहले ही पुलिस ने रात 10 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाने की वजह से 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया। अशरफ खान की शिकायत के बाद पुलिस वाले दोबारा होटल पहुंचे और 12,500 का दूसरा जुर्माना लगाया तब पार्टी खत्म हुई। रितिक की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अमीषा पटेल से लेकर तमाम सितारे शामिल हुए थे।