Viral Photo: “इसे कहते हैं आपदा में अवसर”..दुकानदार का 2000 रूपए के नोट से बिक्री बढ़ाने का नया तरीका हुआ वायरल

2000 Rupaye ka Note Exchange: इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा हुआ हैं। वायरल हो रहा तस्वीर में 2000 रूपए के नोट की तस्वीर के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में लिखा हैं कि – “2000 रुपए का नोट दीजिए और 2100 रुपए का सामान पाइए।” यह पोस्टर एक दुकान में लगा हुआ हैं। साथ में दुकान का एड्रेस भी लिखा हुआ हैं। वायरल पोस्टर में दुकान नाम सरदार प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर लिखा हैं।

दरअसल, मंगलवार, 23 मई से 2000 रुपये के नोट को बदलवाने का सिलसिला जारी हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साफ तौर पर कहा हैं कि, 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच 2000 रूपए के नोट बैंक से एक्सचेंज कराए जा सकते हैं। इसका यह मतलब नहीं कि नोट बंद हो गए हैं। आप आगामी 30 सितंबर तक 2000 रूपए का नोट से खरीदारी कर सकते हैं। अगर कोई 2000 रूपए का नोट लेने से मना करता हैं। तो आप उसके खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


हालांकि, कुछ लोग जहां 2000 रूपए का नोट लेने से बच रहे हैं। वहीं, दिल्ली के एक दुकानदार ने इस मौके का फायदा उठाते हुए..अपनी बिक्री बढ़ाने का ऐसा तरीका निकाला हैं। जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया हैं। और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। इस वायरल फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि, एक दुकान पर बड़ा सा पोस्टर लगा हैं। और लिखा हैं दो हजार के नोट की तस्वीर के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में – 2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए। सरदार प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर।

BIG BREAKING: CG महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने “द केरला फिल्म” को बताया चुनावी स्टंट एवं फर्जी…जांजगीर महिलाओं की जनसुनवाई करने पहुंचने पर दिया मीडिया को बड़ा बयान…

इस फ़ोटो को ट्विटर पर ‘सुमित अग्रवाल’ (@sumitagarwal_IN) नाम के यूजर ने 22 मई को पोस्ट किया हैं। साथ में लिखा हैं – अगर आपको लगता हैं कि RBI स्मार्ट हैं तो एक बार फिर सोच लीजिए। क्योंकि, दिल्लीवाले बहुत ही तेज हैं। अपनी बिक्री बढ़ाने का कितना इनोवेटिव तरीका हैं।

यहां देखें वायरल ट्वीट

https://twitter.com/sumitagarwal_IN/status/1660574168675434498?s=20

image editor output image2090567809 1685075903928