मनोरंजन. कोरोना संकट के दौरान लोगों को उत्साहित करने के लिए मशहूर सिंगर अनु मलिक ने घर पर बैठे एक गाना लिख दिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनु मलिक के इस गाने का शीर्षक है, ‘हैप्पी हैप्पी रहने का प्लीज डॉन्ट वरी.’ इस गाने का एक छोटा सा हिस्सा अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर करते हुए अनु मलिक कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस गाने को सिर्फ इसलिए लाया हूं, ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में अपने घरों में रह रहे लोगों का मनोरंजन हो सके. मैं उन्हें खुश करना चाहता हूं और उन्हें यह बताना चाहता हूं कि हार न मानें और लड़ते रहें.’
You tube में भी इस गाने को शेयर किया का रहा है. इस में वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनु मलिक घर के कपड़ों में बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘यह गाना एकदम से मेरे दिमाग में आया, मैं घर पर बैठा था, अचानक मैंने सोचा कि हर कोई अपने हताशा लाचारी से गुजर रहा है, और भी पता नहीं किस चीज से. फिर अचानक से मेरे दिमाग में यह लाइन ‘हैप्पी हैप्पी रहने का प्लीज डॉन्ट वरी’ का आया.’
इसके साथ ही अनु मलिक ने कहा, ‘मैंने इसे गीतकार कुमार के साथ साझा किया और उन्हें यह लाइन बहुत पसंद आई. उन्होंने मुझे पूरे गाने के बोल 20 मिनट में भेज दिए और मैंने इसे 10 मिनट में कंपोज्ड कर लिया.’ बता दें कि सोशल मीडिया पन अनु मलिक का ये गाना बार-बार सुना जा रहा है.