मनोरंजन डेस्क. दसवां भारतीय फ़िल्म फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में शुरू हो गया है. फिल्म फेस्टिलवल में शाहरुख खान, तब्बू, करण जौहर, अर्जुन कपूर, जोया अख्तर समेत कई सितारें पहुंचे हैं. भारतीय सितारों के प्रेस कॉन्फ्रेंस से फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. शाहरुख खान ने वहां उद्घाटन भाषण भी दिया, शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल के गेस्ट ऑफ ऑनर हैं.
शाहरुख ने कहा कि,” कई साल पहले साल 2006-07 में मैं यहां आया था. उस दौरान मैं राइजिंग सुपर स्टार था. एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे रहा था और अब मैं फिर आया हूं. अभी भी मैं राइजिंग सुपर स्टार हूं लेकिन हिट फिल्में नहीं दे रहा हूं. मैं हर किसी को शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने मुझे यहां बोलने का मौका दिया. हम यहां आए हैं इसके लिए मैं और बॉलीवुड के दूसरे सितारें काफी खुश हैं”.
शाहरुख खान को एक्सीलेंस इन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. समारोह में पुरस्कार के जरिए सिनेमा और भारत में लोकप्रिय संस्कृति में अभिनेता के योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा. किंग खान को लिंडा डेसाऊ पुरस्कार देंगी. डेसाऊ स्टेट ऑफ विक्टोरिया की गर्वनर हैं’.