टीवी जगत में इस बात को लेकर चर्चा थी कि आमिर खान का टॉक शो सत्यमेव जयते हमारे घर में आएगा। मगर अब सुनने में आ रहा है कि इसे टाल दिया गया है। इसका कारण है कि आमिर खान दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं। ऐसे में उनके पास रिसर्च के लिए समय नहीं होगा।
खबरी ने कहा ‘आमिर फिलहाल अपना फोकस ‘जल संग्रहण’ के प्रोजेक्ट पर ही बनाए रखना चाहते हैं। इस काम में उनके साथ प्रदेश सरकार भी साथ होगी।’
सूत्र ने कहा ‘हर सीजन में इस शो के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाया जाता है। इसके लिए बहुत ज्यादा रिसर्च की जरूरत होती है। आमिर खान ‘जल संग्रहण’ के प्रोजेक्ट में बिजी होंगे। ऐसे में वो शो के अगले सीजन के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।’
आमिर खान ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में घोषणा की थी कि सत्यमेव जयते वाटर कप का उद्देश्य है कि प्रदेश को पानी की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाए। इसे नए नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले लॉन्च किया गया था।
सूत्र ने बताया ‘कुछ इस बैनर के तले और कुछ फाउंडेशन के साथ मिलकर कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं।’
सत्यजीत भटकल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा ‘आमिर और उनकी टीम ‘जल संग्रहण’ को लेकर काम करने में व्यस्त हैं। इस मुहिम में मैं भी शामिल हूं। यह आइडिए का कमाल ही था कि मैदान पर हमें बदलाव नजर आया। अभी तक तो सत्यमेव जयते के नए सीजन को लेकर कोई प्लान नहीं है।’