हर गाँव में बनवायेंगे बास्केटबाल कोर्ट.. राज्यमंत्री जोशी
Parasnath Singh
Published: December 29, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 minute read
राज्य मंत्री श्री जोशी द्वारा ऑल इण्डिया बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
भोपाल : रविवार, दिसम्बर 29, 2013, 19:37 IST
उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने ऑल इण्डिया बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि हर गाँव में बास्केटबाल कोर्ट बनवाये जायेंगे। श्री जोशी ने कहा कि हर स्कूल में कबड्डी, खो-खो, और वॉलीवाल के खेल मैदान भी बनवाये जायेंगे।
श्री जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों के सहयोग और सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने जूनियर एशियन गेम्स कबड्डी में स्वर्ण विजेता रही टीम के सदस्य रहे इन्दौर के श्री मुकेश पवार और जबलपुर की कु. मोना सेंगर को प्रतीक- चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यह बास्केटबाल प्रतियोगिता स्व. मनीष बच्चानी की स्मृति में हो रही है। इसमें देश की 30 टीम शामिल हो रही है। प्रतियोगिता का फायनल मेच 2 जनवरी को होगा। इस मौके पर खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।