दिल्ली पर्यटन द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति में टीकरी कलां स्थित आज़ाद हिंद ग्राम में पर्यटन परिसर का विकास किया है जिसमें नागरिकों की सुविधा के लिए स्थान और मार्गस्थ मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर दिल्ली हरियाणा सीमा के दो किलोमीटर के भीतर स्थित, इस परियोजना की शिल्पकला उत्तर भारतीय शिल्पकला और भारतीय दस्तकारी परंपराओं से प्रभावित है।
संग्रहालय और स्मारक के आसपास बड़े-बड़े चमकदार गुम्बद परिसर की और ध् यानाकर्षित करते हैं, जहां विशाला प्लाजा, एक एम्पीथियेटर, पर्यटक सूचना केन्द्र, सुविनियर और गार्डन शॉप, फूड-कियोस्क, एक रेस्तरां, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल आदि की सुविधाएं हैं। सार्वजनिक टेलीफोन एवं कन्वेंशन सुविधाएं
देखिए मध्यप्रदेश का भेडाघाट.. https://fatafatnews.com/?p=1549