संसद भवन..

संसद भवन एक वर्तुल श्रेणी क्रम (स्‍तंमावली) भवन है। इसमें कई सचिवालय कार्यालय, कई समितियों के कक्ष और एक उत्‍कृष्‍ट पुस्‍तकालय है। इम्पीरियल शैली में निर्मित इस भवन में एक खुला प्रांगण तथा 144 स्‍तंभ है।

 

लकड़ी की दीवारों और तीन अर्धवर्तुल भवनों के साथ गुम्‍बदाकार वर्तुल केंद्रीय हाल जिसका प्रयोग राज्‍य सभा और लोक सभा की बैठकों के लिए किया जाता है।