गैजेट डेस्क। Samsung ने आज अपना नया स्मार्टफ़ोन Galaxy M51 लॉन्च किया हैं। यह फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया हैं। इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। जो भारत का पहला स्मार्टफ़ोन हैं जिसमें 7000mAh की पवार फूल बैटरी दिया हैं।
इस स्मार्टफ़ोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया हैं। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी M51 में 4जी एलटीई सपॉर्ट, ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी क़ीमत 26,999 रुपये है। इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है।
Grab every moment and bring its swag alive with the ready-for-anything 64MP Quad Cam and the Single Take feature in the all-new #SamsungM51. Go clickin’ without the missin’ with the #MeanestMonsterEver. pic.twitter.com/Nn8avcyf8l
— Samsung India (@SamsungIndia) September 9, 2020
#SamsungM51 is priced at INR 24,999 for the 6/128GB variant and INR 26,999 for the 8GB/128GB variant and will be available on @amazonIN, Samsung online store and select retail stores from 12PM on September 18th, 2020. #GalaxyM51
— Samsung India (@SamsungIndia) September 10, 2020
#SamsungM51 is powered by Snapdragon 730G Mobile Platform with extreme power efficiency and octa-core CPU running at 2.2 GHz, making it the most powerful M Series smartphone in India. #GalaxyM51
— Samsung India (@SamsungIndia) September 10, 2020