ऑटो डेस्क. देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी नई कम्यूटर बाइक TVS Radeon कोने BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. नई अपडेटेड TVS Radeon में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि परफारमेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है इस बाइक की शुरुआती कीमत 58992 रुपए तक की गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 64992 है.
नई BS6 TVS Radeon में कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में किया है. इस बाइक में पिछले मॉडल में प्रयोग किए गए कार्बोरेटर की जगह पर नहीं फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है. जो कि इस बाइक के माइलेज को बेहतर बनाता है. इस बाइक में कंपनी ने 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है. जो कि 8.08 बीएसपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क और जनरेट करता है.