भारत में लांच हुआ 4G मोबाइल फ़ोन… क़ीमत सिर्फ़ 2,349 रुपये..

गैजेट डेस्क… भारतीय ग्राहक इस समय 5जी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 4जी फोन को लेकर एक बड़ा आफर आया है। मोबाइल निर्माता कंपनी आइटेल मोबाइल ने भारत में अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Itel Magic 2 4G के नाम से पेश किया है। इस फोन की भारत में कीमत 2,349 रुपये रखी गई है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। आप इस फोन में कोई भी 4जी सिम डालकर प्रयोग कर सकते हैं।

फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एल्फोन्यूमैरिक-की दी गई हैं। वहीं डिस्प्ले के नीचे एक कैपेसिटीव बटन भी दिया गया है। फोन में 1.3 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जो कि बैक पैनल की बाईं ओर दिया गया है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 64एमबी रैम दी गई है और 128 एमबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

आईटेल इस फोन पर 100 दिनों तक की रिप्लेसमेंट वॉरंटी, 12 महीने की गारंटी और टूट जाने पर एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है जो कि खरीद के 365 दिनों के भीतर मान्य होगी।