लखनऊ. टीवी पत्रकारिता के लोकप्रिय पत्रकारों में से एक कमाल खान का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है. अहम बात यह है कि कमाल खान गुरुवार को यूपी चुनाव का टीवी पर राजनीतिक विश्लेषण कर रहे थे और आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कमाल खान के निधन से ना सिर्फ पत्रकारिता जगत के लोगों को बल्कि बड़ी संख्या में उन्हें चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है.
कमाल खान टीवी पत्रकारिता में पिछले 22 साल से सक्रिय थे. वह लखनऊ से रहकर एनडीटीवी के लिए पत्रकारिता करते था और अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते थे. जिस खास अंदाज में वह अपनी रिपोर्ट को पेश करते थे उसे काफी लोग पसंद करते थे. हाल ही में जिस तरह से अयोध्या में जमीन विवाद सामने आया था, उससे जुड़ी तमाम खबरें कमाल खान ने रिपोर्ट की थी, जिसके चलते वह काफी चर्चा में रहे थे.
कमाल खान के निधन पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख जाहिर किया है. प्रियंका ने ट्वीट करके लिखा, वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं, उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कमाल खान के निधन पर दुख जाहिर करते ट्विटर पर लिखा, कमाल खान के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, वह बेहतरीन पत्रकार थे और जबरदस्त इंसान. ईश्वर उनके परिवार, दोस्तों को दुख सहन करने की ताकत दे.