राजस्थान के मेवाड़ इलाके में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ का आज निधन हो गया। 83 वर्षीय धाकड़ चार बार विधायक और दो बार राज्य सरकार में मंत्री रहे थे। धाकड़ ने आज तड़के करीब 4 बजे बेगूं स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। धाकड़ के निधन की सूचना से बीजेपी में शोक की लहर छा गई है। धाकड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चैन सिंह जी का राजपुरिया में सुबह 10 बजे किया जायेगा।
चित्तौड़गढ़ जिले के कद्दावर बीजेपी नेता चुन्नी लाल धाकड़ अंतिम समय समय तक लगातार क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे थे। बीजेपी राज में इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं खादी ग्रामोद्योग के राज्यमंत्री रहे चुन्नीलाल धाकड़ बेगूं विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक चुने गए थे। दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे धाकड़ का इलाके में काफी दबदबा था।
हालांकि वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव के समय पार्टी ने चुन्नीलाल का टिकट काटकर उनकी जगह सुरेश धाकड़ को दे दिया था। चुन्नीलाल धाकड़ ने एकबारगी टिकट वितरण का विरोध भी किया था। उन्होंने इसके विरोध में मोर्चा भी खोल दिया था लेकिन बाद में सुरेश धाकड़ का सहयोग कर उनको विधानसभा से चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज सुबह जैसे ही धाकड़ के निधन की सूचना मिली तो चित्तौड़गढ़ जिले समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई।