जब भी आप चिप्स या अन्य फ्राई स्नैक खाने के लिए कोई पैकेट खरीदते हैं तो आपका हाथ बार-बार उसमें जाता है। पैकेट के खत्म होने तक उसमें स्नैक की तलाश रहती है। लेकिन अगर सोचिये आप जब चिप्स या अन्य स्नैक की तलाश पैकेट में हाथ डालकर कर रहे हों और उस समय आपको पैकेट के अंदर एक छिपकली मिल जाए वो भी फ्राई। तो किसी का भी चौाकना जायज है। ऐसा ही कुछ हुआ तमिलनाडु के एक युवक के साथ। उसने बड़े ही मन से पकोड़े खाने के लिए खरीदे थे। लेकिन जब उसने पैकेट के अंदर हाथ डाला तो उसमें फ्राई छिपकली भी निकल आई। इससे वह चौंक गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टाई कस्बे में स्थित एक दुकान के बने पकौड़े के साथ हुआ। महाराजा नगर के रहने वाले एक युवक ने इस दुकान से 23 अक्टूबर को पकौड़े का पैकेट खरीदा। लेकिन जब वह घर पहुंचा और पैकेट खोला तो उसमें पकौड़े के साथ फ्राई छिपकली भी निकल आई।
News18 कर्नाटक की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उस युवक ने वाट्सएप के जरिये भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) में शिकायत दर्ज कराई, जिसने तिरुनेलवेली के अधिकारियों को पैकेट की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एफएसएसएआई के अधिकारियों की एक टीम ने दुकान का दौरा किया और पाया कि वहां मिठाई और सेवइयां ठीक से नहीं रखे जाने समेत कई तरह के नियमों के उल्लंघन किए गए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिस पकौड़े के पैकेट में युवक को छिपकली मिली थी, वैसे पैकेट अब मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने अन्य स्नैक के नमूने भी लिए और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शशि दीपा ने दुकान का दौरा किया और कई उल्लंघन पाए। उन्होंने बताया कि युवक ने पैकेट खोलने से पहले ही इसकी शिकायत की थी। वे एक कानूनी रास्ता अपनाएंगे क्योंकि इसमें खरीद की तारीख की जानकारी, दुकान का नाम और अन्य जानकारी स्पष्ट रूप से होगी।
उन्होंने कहा कि एक बार एक पैकेट कट जाने के बाद हम निरीक्षण के दौरान जो कुछ भी पाएंगे, हम ले लेंगे। हमने दुकान में नियमों का उल्लंघन पाया है और हमने उसी के अनुसार कदम उठाए हैं।