फ़टाफ़ट डेस्क. कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने 5 मजदूरों की हत्या कर दी है. हमले में 1 अन्य मजदूर घायल हो गया है. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद आतंकी लगातार यहां बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 15 दिनों में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
पश्चिम बंगाल के थे सभी मजदूर
फिलहाल मिली जानकारी से सामने आया है कि ये सभी मजदूर प. बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे और जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. घायल मजदूर जहीरुद्दीन भी पश्चिम बंगाल से आने वाले एक दिहाड़ी मजदूर हैं, वे अपने कटरासू गांव के घर में थे, जब उन पर हमला हुआ. उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर हैं.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि परिवारवालों की मदद की जाएगी.