छपरा. कोरोनाबंदी को लेकर पुलिस के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच छपरा में 5 लाख 70 हजार की लूट का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली जब जांच में खैरा थाना में दर्ज 5 लाख 70 हजार लूट का मामला फर्जी निकला. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाला व्यवसायी ही रुपये गबन करने का आरोपी निकला जिसके पास से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं.
एसपी हर किशोर राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केस करने वाला ही रुपये को गबन करने की नीयत से साजिश रचा था. उन्होंने बताया कि एसआईटी और स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर जांच की और इस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मढौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव के प्रशांत कुमार सिंह ने शुक्रवार को खैरा थाना में 5 लाख 70 हजार रुपए का लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि रुपये हड़पने की नीयत से इसने गलत मुकदमा दर्ज करा दिया है. एसपी ने बताया कि प्रशांत के घर से पुलिस टीम ने 3 लाख 24 हजार रुपये भी बरामद किये हैं
दरअसल, राजस्थान के सीकर जिला के व्यवसायी रोहित अग्रवाल से प्रशांत कुमार ने 10 लाख रुपये चावल खरीदने के लिए लिया था जिसमें से उसने चार लाख व्यवसायी को लौटा दिया था बाकी पैसे को हड़पने की नीयत से उसने षड्यंत्र रच कर थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया.
एसपी ने बताया कि खैरा थाना में प्रशांत के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भी भेजा जा रहा है.