कांग्रेस की मैराथन के दौरान मची भगदड़… अफरा-तफरी में कई लड़कियां हुई घायल, भेजा गया अस्पताल, देखें वीडियो

बरेली/उत्तरप्रदेश. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मैराथन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ में भाग लेने वाली कुछ लड़कियां हल्की भगदड़ मचने से मामूली रूप से घायल हो गईं. लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने हालांकि इसे भाजपा राज्य सरकार द्वारा रची गई साजिश करार दिया.

उप्र कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया, “मैराथन में कुछ लड़कियां घायल हो गई हैं, और हम आगे के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” उप्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, “यह भाजपा सरकार द्वारा रची गई साजिश थी. स्थानीय जिला प्रशासन को पता था कि मैराथन हो रही है, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया.”

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1478277732769275904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478277732769275904%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-120642562499761986.ampproject.net%2F2111242025001%2Fframe.html

उन्होंने कहा कि यह स्थिति “स्थानीय प्रशासन की ओर से ढिलाई का नतीजा” है. उन्होंने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने सहयोग नहीं किया और पूरी घटना में भाजपा की साजिश नजर आ रही है.”