त्यौहारों के बीच ना लग जाए लॉकडाउन? ये 8 राज्य दे रहे खतरे को चेतावनी, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लिया जा सकता है बड़ा फैसला

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन कई राज्‍य ऐसे भी हैं जहां धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। देश में पिछले 24 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्‍या 20 हजार के नीचे दिखाई पड़ रही है। आने वाले दिनों में कोरोना वायरस की स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्‍योंकि भारत में अलग-अलग राज्‍यों में कई त्‍योहार आने वाले हैं। इन त्‍योहारों को लेकर अभी से लोगों में काफी उत्‍साह है और लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग को पूरी तरह से भूलकर बाजारों में टूट पड़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,514 नए मामले सामने आए हैं जबक‍ि इस दौरान 251 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,42,85,814 हो गए हैं जबकि एक्टिव मामले घटकर 1,58,817 हो गए है, जो 248 दिनों में सबसे कम है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 251 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,58,437 हो गई है।

भारत ने इस साल अप्रैल और मई में कोविड-19 की विनाशकारी दूसरी लहर देखी, जिसमें चिकित्‍सा सुविधा और ऑक्‍सीजन की कमी के चलते काफी मरीजों की मौत हो गई थी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से कोरोना के मामले भले ही तेजी से कम हो रहे हों लेकिन त्‍योहारों के मौसम को देखते हुए विशेषज्ञ दिवाली के बाद मामलों में वृद्धि की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

8 राज्‍य जहां कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर की ओर कर रहे इशारा-

केरल / केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7167 नए मामले सामने आए हैं जबकि 167 मरीजों की मौत हुई है. राज्‍य में नए मामले सामने आने के बाद कुछ संक्रमित मरीजों की संख्‍या 49,68,657 हो गई है. कोरोना से अब तक केरल में 31 हजार 681 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में कोरोना के कुल 79795 एक्टिव केस हैं जबकि 48 लाख 57 हजार 181 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

महाराष्‍ट्र / महाराष्‍ट्र में कोरोना से अब तक 66 लाख 11 हजार 78 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1 लाख 40 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले एक दिन की बात करें तो महाराष्‍ट्र में कोरोना के 1172 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. राज्‍य में अभी भी 20 हजार 277 एक्टिव केस हैं जबकि 64 लाख 50 हजार 585 नए मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

तमिलनाडु / तमिलनाडु में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 19 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,02,623 हो गए और मृतकों की संख्या 36,116 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं. कोरोना से पीड़ित होने के बाद तमिलनाडु में अब तक 26,55,015 लोग ठीक हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल / पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 914 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले एक दिन के आंकड़े से 66 कम हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोविड-19 मामलों में, कोलकाता में सबसे अधिक 274 दर्ज किए गए, इसके बाद पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में 144 मामले दर्ज किए गए. नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 15 लाख 92 हजार 908 हो गई है जबक‍ि अब तक 19,141 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्‍य में अभी भी 8296 एक्टिव केस हैं.

ओडिशा / ओडिशा में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले थोड़े बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 488 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 10 लाख 41 हजार 457 हो गई है. ओडिशा में मौत का आंकड़ा 8333 हो चुका है. ओडिशा के अस्‍पतालों में अभी भी 4427 मरीजों का इलाज चल रहा है.

आंध्र प्रदेश / आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,450 हो गई है. वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 14,373 तक पहुंच गई है. वहीं 675 लोगों के ठीक होने के बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20.47 लाख हो गई. यहां अब 4,355 मरीजों का उपचार चल रहा है. सरकारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 87 मामले सामने आए.

कर्नाटक / कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और महामारी से सात लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,333 हो गई और मृतकों की संख्या 38,082 पर पहुंच गई. विभाग के मुताबिक, रविवार को 345 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 29,41,578 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार, बेंगलुरु शहरी से 137 नए मामले सामने आए. शहर में 204 मरीज ठीक भी हुए जबकि सात मरीजों की जान चली गई. विभाग के मुताबिक, अभी राज्य में 8,644 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं.

असम / असम में भी कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. असम में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 6 लाख 10 हजार 645 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 5997 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्‍य में अभी भी कोरोना के 3674 एक्टिव केस हैं.