
रेसमवेयर वायरस के बाद अब व्हाट्सएप पर एक नई खबर तेजी से फैल रही है, जिसमें एक नंबर दिया है और सलाह दी गई है कि इस नंबर से कॉल आए, तो न उठाएं अन्यथा आपका मोबाइल ब्लास्ट हो जाएगा। जी हां, यह खबर व्हाट्स एप पर बीते बुद्धवार से लगात शेयर की जा रही है और वर्तमान में फेसबुक आदि जैसे सोशल प्लेटफार्म पर खूब देखी जा रही है। बीते बुद्धवार से व्हाट्स एप का एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें लिखा हुआ था कि यदि आपके पास 777888999 नंबर से कोई कॉल आए, तो उसको रिसीव न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। इस मैसेज के आते ही यह तेजी से वायरल हो गया तथा फिर व्हाट्सएप के बाद सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खूब शेयर किया गया।
इस मेसेज को देखते ही हजारों ने अपने जानकार लोगों के पास इसे शेयर कर डाला, पर असल सच्चाई के बारे में किसी ने जानने की कोशिश नहीं की। आपको हम बता दें कि कुछ ऐसा ही मैसेज बीती जनवरी में भी आया था, पर अभी तक किसी भी मोबाइल प्रयोगकर्ता के मोबाइल में ब्लास्ट होने की कोई खबर नहीं आई है। इस नंबर के डिजिट की संख्या को आप देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें सिर्फ 9 डिजिट ही है और भारत में 9 डिजिट के नंबर चलते ही नहीं है। 9 डिजिट के नंबर विदेशों में चलते हैं, पर उनके आगे कंट्री कोड लिखा होता है, इसलिए यदि आपके पास कोई आपका जानकार इस प्रकार का मेसेज सेंड करता है, तो आप उसको बता सकते हैं कि डरने की कोई बात नहीं और यह सोशल मीडिया की एक अफवाह मात्र है।




