नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर और रत्नागिरी जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कोविड हॉस्पिटल में नर्स, वार्ड बॉय, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स सहित कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके तहत कुल 582 रिक्त पद भरे जाने है। इन दोनों जिलों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। पालघर जिले की भर्ती के लिए http://zppalghar.gov.in/ और रत्नागिरी के लिए ratnagiri.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं।
पालघर के लिए वैकेंसी का विवरण
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल
कुल वैकेंसी- 466
फिजीशियन- 25
एनेस्थेसिस्ट- 18
मेडिकल ऑफिसर- 75
हॉस्पिटल मैनेजर- 09
स्टाफ नर्स- 288
एक्सरे टेक्नीशियन- 05
ईसीजी टेक्नीशियन- 05
लैब टेक्नीशियन- 03
स्टोर ऑफिसर- 05
डीईओ- 07
वार्ड बॉय- 34
रत्नागिरी के लिए वैकेंसी का विवरण
आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई
कुल पद- 166
फिजीशियन- 06, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट- 15, माइक्रोबायोलॉजिस्ट- 02, मेडिकल ऑफिसर- 15, आयुष मेडिकल ऑफिसर- 12, स्टाफ नर्स- 100, लैब टेक्नीशियन- 16
रत्नागिरी जिले का नोटिफिकेशन देखें
शैक्षिक योग्यता-
फिजीशियन- एमडी मेडिसिन की डिग्री, एनेस्थेसिस्ट- डिग्री या डिप्लोमा, मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस/बीएएमएस/बीयूएमएस, हॉस्पिटल मैनेजर- किसी भीविषय में ग्रेजुएशन, स्टाफ नर्स-
बीएससी नर्सिंग या जीएनएम, एक्सरे टेक्नीशियन- एक्सरे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन- फिजिक्स से बीएससी,
लैब टेक्नीशियन- बीएससी डीएमएलटी, स्टोर ऑफिसर और डीईओ – ग्रेजुएशन किसी भी विषय में,
वार्ड बॉय- 10वीं पास, माइक्रोबायोलॉजिस्ट- एमडी माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट- एमडी, डीए, डीएनबी की डिग्री,
आयुष मेडिकल ऑफिसर- बीएएमएस/बीयूएमएस/बीडीएस की डिग्री