नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के लिए अमित शाह और रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, उत्तराखंड में मिनाक्षी लेखी और राजनाथ सिंह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह गोवा में नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन व मणिपुर में निर्मला सीतारमण और किरण रिजिजू को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के चार दिन बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार शाम को विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान गोवा में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि पार्टी सावंत को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी। भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी। तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो सदस्यों ने पहले ही भाजपा को अपना समर्थन दिया है।