लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस सांसद ने थामा BJP का दामन

कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। लुधियाना से पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। रवनीत बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

रवनीत सिंह बिट्टू पहले आनंदपुर साहिब से सांसद थे, फिर लुधियाना से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टीऔर मजबूत होगी।

रवनीत बिट्टू ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन को घमंडिया करार देते हुए कहा कि इसका तीन लक्ष्य है। पीएम मोदी को गाली देना, नारी शक्ति का अपमान, देश की संस्कृति का अपमान।

इन्हें भी पढ़ें-

कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार

सरगुजा लोकसभा समेत इन सीटों के लिए कांग्रेस ने घोषित किए कैंडिडेट, पूर्व मंत्री की बेटी को मिला टिकट, देखिए लिस्ट

बीजेपी उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, इस केंद्रीय मंत्री का कटा टिकट

GGP Candidate’s List: CG गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की 10 प्रत्याशियों की सूची, रायपुर से लालबहादुर तो सरगुजा से एलएस. उदय को बनाया उम्मीदवार