नई दिल्ली.(BA-B.Ed and B.Sc-B.Ed courses closed)…ऐसे युवाओं जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने को सोच रहे हैं या फिर उनकी तैयारी में जुटे हुए हैं, उन युवाओं के लिए यह समाचार डेडिकेट हैं। दरअसल, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education) ने अगले साल (Next year) से चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम को बंद करने का फैसला लिया हैं। इसके स्थान पर नया एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (Integrated Teacher Education Program) लागू होगा हैं। इस बाबत NCTE द्वारा 5 फ़रवरी को अधिसूचना जारी किया गया हैं। इस आदेश के मुताबिक़, इसमें चार वर्षीय पाठ्यक्रम का पूरा सेलेबस बदल जाएगा। बीए और बीएससी के अलावा बीकॉम के छात्र भी बीएड कर पाएंगे। साथ ही, ITEP में सेमेस्टर सिस्टम भी लागू होगा। NCTE ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह बदलाव किया हैं। केंद्र सरकार अब नई शिक्षा नीति के तहत नए शिक्षक तैयार करेगी।
NCTE द्वारा ज़ारी सूचना के अनुसार, वर्तमान में चल रहे बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम का शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतिम वर्ष हैं। साल 2025-26 से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं होगा। वर्ष 2025-26 से आईटीईपी लागू होगा। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट पर जाकर नए पाठ्यक्रम के लिए 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस बाबत शिक्षाविद प्रो. डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि, आईटीईपी में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड के अलावा बीकॉम-बीएड को भी शामिल किया गया हैं। नया पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) और शिक्षक शिक्षा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2021 के अनुसार संचालित होगा। साथ ही, इस पाठ्यक्रम को एनईपी द्वारा जारी 5+ 3+ 3+ 4 के अंतर्गत संचालित विद्यालय पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं। प्रो. डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने ये भी बताया कि, साल 2030 तक 2 वर्षीय बी.एड कोर्स का संचालन किया जायेगा लेकिन 2030 के बाद शिक्षक बनने हेतु सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर ITEP Course करना ही होगी।
पढ़िए आदेश –
इन्हें भी पढ़िए –