उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार आधी रात के करीब हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया, जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसा बहजोई थाना क्षेत्र के गांव लहरावन में नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब पंक्चर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी बस में एक अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक ग्राम छपरा जनपद सम्भल के रहने वाले थे। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी बस का टायर पंक्चर हो गया। जिसके बाद एक अनियंत्रित बस ने उसे टक्कर मार दी। अभी तक सात लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज बहजोई सीएचसी में कराया जा रहा है। मामले में अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।