झारखंड के पलामू जिले में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बुधवार की सुबह जपला और हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर दौड़ती एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि रेल कर्मचारियों की सतर्कता से रेल हादसा समय रहते टल गया। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमंडल के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर जपला और हैदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी जा रही थी। इस दौरान बहेरा गांव के पास वो दो भाग में विभाजित हो गयी और इंजन अपने साथ आधे से अधिक डिब्बों को लेकर आगे बढ़ गया जबकि ट्रेन के आधे डिब्बे पीछे छूट गये।
हैदरनगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मोहम्मद सलाहुद्दीन खान ने बताया कि इस घटना की जानकारी होने पर इंजन चालक को लाल झंडे से रुकने का संकेत दिया गया, और चालक ने 31393 संख्या वाले इंजन के साथ मालगाड़ी के अपने हिस्से को रेलवे क्रांसिग संख्या-50 बी के पास रोक दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह 6.40 बजे की है। इस दुर्घटना के चलते पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रमंडल के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड में उक्त दोनों स्टेशनों के बीच लगभग ढाई घंटे डाउन लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बंद रहा।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेलवे के इंजीनियरों ने जल्द ही इंजन व अन्य विभक्त डिब्बों को तकनीकी मदद से आपस में जोड़ा और सुबह लगभग नौ बजे मालगाड़ी को उसके गतंवय के लिए रवाना कर दिया गया।