बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बालाघाट पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। किरनापुर थाना के बोरवन के जंगल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली को मार गिराया है। जिसमे एक महिला नक्सली भी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मुड़भेड़ जारी है। बताया जाता है कि पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि जंगल मे नक्सली आये हैं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने कार्यवाही करते हुए पहले नक्सलियों को सरेंडर करने कहा, लेकिन उनकी ओर से फायर होने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमे 2 नक्सली मारे गये।
बता दें कि बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है।