आंध्र प्रदेश के एक हॉस्टल में घुसे सांप ने 3 स्कूली छात्रों को काट लिया। तीनों ही छात्रों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले का है। यहां कुरुपम ज्योतिबा फुले बीसी वेल्फेयर रेसींडेंस बॉयस स्कूल है। इस स्कूल के हॉस्टल में कई बच्चे रहते हैं, उनमें से ही तीन को काटा गया।
गुरुवार रात रोज की तरह ही स्कूल के हॉस्टल में बच्चे सो रहे थे। इस दौरान ही एक जहरीला सांप हॉस्टल में घुस गया और आठवीं क्लास के 3 बच्चों को निशाना बना लिया। छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। छात्रों के नाम रंजीत, ईदुबुली वाम्सी और वांगपांडु नवीन है। तीनों छात्रों को विशाखापट्टनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।