शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में जूतामार होली खेली जाती है। यहां चर्चित लाट साहब का जुलूस जिले में विभिन्न स्थानों से निकाला जाता है। इस दौरान लोग रंगों के साथ जगह-जगह जूते-चप्पल और झाड़ू मारकर जुलूस का स्वागत करते हैं। बरेली शहर कोतवाली से जुलूस शुरू होता है। इसके बाद भैंसागाड़ी पर हेलमेट पहनकर सवार ‘लाट साहब’ को झाड़ू व जूते मारते हुए शहर में घुमाया जाता है।