अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। एम्स पटना ने प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। अगर आप अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, तो बिना देर किए तुरंत आवेदन करें।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 1 अप्रैल तक या उससे पहले कर सकते हैं।
एम्स में इन पदों पर होगी बहाली
प्रोफेसर- 28 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर- 17 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 19 पद
सहायक प्रोफेसर- 10 पद
एम्स में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी एम्स के इस भर्ती के तहत आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
एम्स में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर- 50 वर्ष
अतिरिक्त प्रोफेसर एवं प्रोफेसर- 58 वर्ष
आयु में छूट
एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट: 5 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट: 03 वर्ष
PwBD और सरकारी सेवा वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट: 05 वर्ष
एम्स में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
प्रोफेसर- 168900 रुपये से 220400 रुपये
अतिरिक्त प्रोफेसर- 148200 रुपये से 211400 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर- 138300 रुपये से 209200 रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर- 101500 रुपये से 167400 रुपये
एम्स में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 2000 रुपये
ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1200 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1200 रुपये
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
AIIMS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
एम्स में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू एम्स, पटना में निर्धारित किया जाएगा।