हजारीबाग. Crime in Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार दोपहर 40 वर्षीय एक दंत चिकित्सक ने अपनी दो बच्चियों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल ये पूरा मामला पारिवारिक कलह के कारण घटित होने बताया जा रहा है। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गैंगस्टर की पत्नी के नाम पर खरीदी संपत्ति भी हो सकती है कुर्क, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मायके गई थी पत्नी
पुलिस ने बताया कि बताया कि शहर के विष्णु पुरी इलाके में राजकुमार नाम के एक शख्स ने अपनी दो बेटियों को जहर दे दिया। दोनों बेटियों के नाम अनवी राज (8 वर्ष) और आध्या राज (5 वर्ष) हैं। वहीं इन दोनों को जहर देने के बाद राजकुमार ने अपनी कलाई की नस भी काट ली। पुलिस ने बताया कि राजकुमार की पत्नी चांदनी देवी (35 वर्ष) एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने तीन बच्चों के साथ शहर के कुम्हारटोली स्थित मायके गई थी। उनके साथ दो बेटियों के अलावा उनका तीन वर्षीय बेटा रंजीत भी था।
हेयर सैलून पहुंचे सीएम, सेट कराया बाल; इस योजना के लाभार्थी से की मुलाकात, देखिए Photo’s
उपहार खरीदने के बहाने लाया अपने साथ
पीड़ित के रिश्तेदारों ने बताया कि तभी राजकुमार वहां पहुंचा और दोनों बेटियों के लिए उपहार खरीदने के बहाने उन्हें अपने साथ ले गया। पुलिस ने बताया कि हालांकि वह उन्हें अपने आवास पर ले गया, जहां अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इन तीनों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां भर्ती किये जाने के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने घटना को हत्या-आत्महत्या का मामला बताया है। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित पुलिस को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।