छत्तीसगढ़ के रायपुर में नहाटा मार्केट के नगीना नूपुर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का बड़ा प्रकाश में आया है। ज्वेलर्स शॉप से करीब एक करोड़ रुपए की जेवर साथ ही करीब चार लाख रुपये नकदी पार होने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस मामले में दुकान के नौकर प्रकाश पर ही चोरी करने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान का रहने वाला नौकर प्रकाश को करीब डेढ़ महीने पहले ही काम पर रखा गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है। पुलिस जानकारी के अनुसार, सराफा कारोबारी नरेंद्र दुग्गड़ रात करीब 10.30 बजे को दुकान का शटर बंद कर घर चले गए थे। दुकान के शटर तोड़ने या सेंधमारी करने का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इसके चलते चोरी के संदेह की सुई सीधे-सीधे वहां काम करने वाले नौकर की ओर घूम रही है। सप्ताहिक अवकाश का चोरों ने फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर छानबीन कर रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।