फ़टाफ़ट डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखण्ड में एक बार फिर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है..और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है..दर्जनों की संख्या में पहुँचे नक्सलियों ने टीपीएस कोल साइडिंग में पोकलेन मशीन समेत दर्जनों हाईवा और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है..और मौके से चलते बने है..
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी स्थित टीपीएस कोल साइडिंग में दर्जनों हथियार बन्द नक्सलियों ने 1 पोकलेन मशीन समेत कोयले से लदे दर्जनों हाईवा और ट्रकों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है..बीती रात के वक्त कोल साइडिंग में पहुँचे नक्सलियों ने पहले वहाँ मौजूद लोगों के बीच दहशत फैलाने के मकसद से हवा में फायरिंग की और उसके साइडिंग में खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया..
बता दे कि झारखंड का लातेहार जिला नक्सल प्रभावित जिला है..और लातेहार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सटा हुआ है..और लातेहार जिले की ही सीमा से नक्सल मुक्त हो चुके छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बीहड़ पहाड़ियों से घिरे सामरी पाठ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के आमद रफ्त की खबरे मिलती रहती है..और सुरक्षा के लिहाज से सामरी पाठ के इलाके में सीआरपीएफ का एक कैम्प भी खोला गया है..
बहरहाल थाने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुए इस आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कोल साइडिंग में पहुँच गई है..और पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है..