गुजरात मे कोरोना वायरस के नए और डेल्टा से भी खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री से हड़कंप मच गया है। गुजरात के जामनगर मे ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से आया एक शख्स इस घातक वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है।
इनकी आरटी-पीसीआर यानी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजे गए थे। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिम्बाब्वे निवासी नागरिक के जामनगर आने पर उसके नमूनों को दूसरी लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोविड -19 का पॉजिटिव मरीज नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं।
ओमिक्रॉन की वजह से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या तीसरी लहर आने वाली है. इसे लेकर भारत सरकार ने कहा है कि ओमिक्रॉन भारत समेत अन्य देशों मे फैल सकता है. कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट को पांच गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. इसलिए एक बार फिर पहले जैसी सावधानी बरतने की हिदायद सरकार की ओर से जारी की गई है.