रायपुर…छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में कल सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री के बीच आज हुई मुलाकात छत्तीसगढ़ के लिए अहम रही ..मुख्यमंत्री ने लगभग एक घण्टे तक केंद्रीय गृह मंत्री से नक्सल मुद्दों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की..
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री ने नक्सल ऑपरेशन और नक्सल क्षेत्र में डेवलपमेंट कनेक्टिविटी के सम्बंध में मुख्यमंत्री से जानकारी ली..
वही मुख्यमंत्री ने नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलताओं तथा बरसात में नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने के सम्बंध में उन्हें जानकारी दी..
बता दे की नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एरार्बोर क्षेत्र के जंगलों में 150 नक्सलियों की मौजूदगी के बाद सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए 15 नक्सलियों को मार गिराया था..और दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी…