पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग… प्रदीप ने कहा- राजनीति आकाओं के इशारे मे कर रहे काम

मुबंई। अर्नब गोस्वामी ने बाद अब रिपब्लिक टीवी के पत्रकार प्रदीप भंडारी ने मुबंई पुलिस कमिश्नर पर हमला बोला है। प्रदीप ने पुलिस कमिश्नर को उनके राजनीतिक आकाओ के इशारों पर काम करने और वर्दी का सम्मान नहीं करने की बात कही है। और उन्हें ने कमीश्नर की इस्तीफा का माँगा किया है।

बता दें कि पुलिस कमीश्नर ने रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी पर गम्भीर आरोप लगाएं थे। उन्होंने कहा था कि चैनल के टीआरपी के लिए आम लोगों को रूपए दिए थे।

फर्जी टीआरपी के आरोप को अर्नब गोस्वामी ने सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद प्रदीप भंडारी ने ट्विटर पर कमीश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

प्रदीप भंडारी ने ट्वीट कर कहा- मुंबई पुलिस मेरे खिलाफ गैर जमानती धाराएं दर्ज करना चाहती है। परमबीर सिंह यह मुझे नहीं रोकेंगे। आपको इस्तीफा देने की जरूरत है। इंडिया टुडे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिसका नाम एफआईआर में 6 बार है? आप अर्नब को रोक नहीं सकते। 

https://twitter.com/pradip103/status/1315184210387238913?s=20