कबड्डी मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा…. लकड़ी से बनी गैलरी के गिरने से 100 दर्शक घायल… मची भगदड़.. देखिए घटना का Video

तेलंगाना। तेलंगाना के सूर्यापेट में भीषण हादसा हुआ है। वहां एक कबड्डी टूर्नमेंट के दौरान पीछे अचानक एक गैलरी टूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसा भारी संख्या में वहां जमा भीड़ की वजह से हुआ। हादसे में करीब 1500 लोग एक के ऊपर एक गिर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 47वें राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टूर्नमेंट के दौरान हुआ। सूर्यापेट के इस मैदान में तीन गैलरियां बनाई गई थीं। एक-एक गैलरी में करीब 5000 लोगों की बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। मैदान में करीब 15,000 दर्शकों को बैठने की व्यवस्था है। देश के 29 राज्यों से कबड्डी के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं।

घटना के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें गैलरी अचानक से टूटती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद दर्शक अचानक से नीचे गिर जाते हैं। इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन जाती है।

देखिए वीडियो-