गाय तस्करी को रोकने के लिए स्थानीय व्यक्ति ने किया शिकायत.. हँसती रही पुलिस..

राजस्थान। राजस्थान के भरतपुर से पुलिस का एक संवेदनहीन चेहरा का खुलासा हुआ है। एक स्थानीय व्यक्ति ने गाय की तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया। जब शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वाले ने नजरअंदाज कर अपने साथियों से बातचीत करने लगें।

जब स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना को देख कर पुलिस को सूचना दी तो वो हँसते हुए आपस में ही बातचीत करते रहे। इस घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद गाय तो दूर भरतपुर पुलिस अब तक उस गाड़ी का भी पता नहीं लगा पाई है, जिस में गाय को ठूँस कर तस्कर ले गए। अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से पता चलता है कि पुलिस इस घटना को कितने हल्के में ले रही है।