लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब नई सरकार बनाने के प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बहुमत का आंकड़ा पाने वाली एनडीए गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह रविवार को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। इससे पहले पीएम मोदी के साथ नई कैबिनेट के लिए किस पार्टी से कौन सा सांसद मंत्री पद की शपथ लेगा, इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। पीएम मोदी के आवास पर हो रही बैठक अब खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही जदयू नेता भी बैठक कर रहे हैं जिसमें किसे मंत्री बनाया जाएगा इसपर मंथन हो रहा है।
जानें पल-पल के अपडेट्स
सूत्र-एनसीपी अजीत गुट की तरफ़ से कल प्रफुल पटेल लेंगे मंत्री पद की शपथ। अजीत पवार , प्रफुल पटेल , सुनील टटकरे , देवेंद्र फाड़नविस के बीच कल हुई बैठक में प्रफुल पटेल के नाम पर मुहर लगाई गई है।
शिवसेना शिंदे गुट के नेता प्रवक्ता और नवनिर्वाचित सांसद नरेश महस्के ने कहा, शिवसेना को जो भी मन्त्री पद मिले लेकिन श्रीकान्त शिंदे को मंत्री बनाना चाहिए यह मेरी मांग है।
बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, एक ठाकुर नाम के मंत्री बनने की चर्चा तो है लेकिन मुझे लगता है वो ठाकुर मैं नहीं हूं। उम्मीद है जेडीयू का सबकुछ बेहतर होगा।
जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार से की मुलाक़ात। ललन सिंह ने दूसरी बार की मुलाक़ात। सूत्रों के अनुसार दोनों मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।
सीएम शिंदे ने ऑफ कैमरा कहा है कि मंत्रिमंडल में किसे स्थान देना है इसका फ़ैसला मेरिट के आधार पर होगा।
नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद निकले ललन सिंह, मीडिया से कोई बात नहीं की।
पीएम आवास पर चल रही है अहम बैठक पीएम, अमित शाह और नड्डा भी हैं मौजूद।
बिहार समाज कल्याण मंत्री मदन सैनी ने कहा, हमारी कोशिश है कि हमें ज्यादा से ज्यादा मंत्रालय मिले। रेलवे हमारे पास पहले भी था उसकी उम्मीद हम अभी भी कर रहे हैं।
बिहार के प्रधानमंत्री जी ने पहले भी बहुत कुछ दिया है लेकिन स्पेशल राज्य की मांग की हमारी कोशिश रहेगी।
अभी जेडीयू की मीटिंग है दो मुद्दे चर्चा में रहेंगे, शपथ ग्रहण और मंत्रालयों का वितरण।
महाराष्ट्र और यूपी से कम हो सकती है मंत्रियों की संख्या।
इन्हें भी पढ़िए –Modi 3.0 Cabinet : नीतीश को मिला PM पद का ऑफर, इंडिया गठबंधन ने कर ली थी राजतिलक की तैयारी? लेकिन…
नई कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट हो गई फाइनल? पीएम मोदी के आवास पर बैठक हुई खत्म
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 500 CCTV कैमरे और धारा 144… पीएम मोदी के शपथ समारोह में किले में तब्दील दिल्ली
Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए- 10 ग्राम का रेट