जानिए आज पेट्रोल-डीजल के दाम…. महंगा हुआ कच्चा तेल… आज सुबह घोषित हुईं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें..


नई दिल्ली: दुनिया भर के बाजारों में तेल की कीमतों को लेकर मारामारी मची है। बीते सप्ताह 108 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आई कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड का रेट इस समय 111 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है। कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोलियम कंपनियों पर भी दबाव बढ़ रहा है लेकिन भारत में अभी भी राहत का सिलसिला जारी है।

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की घोषणा। फिलहाल पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये और मुंबई में 109.27 रुपये लीटर बिक रहा है। देश में सबसे सस्ते पेट्रोल की बात करें तो यह पोर्ट ब्लेयर में है, जहां इसकी कीमत 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

Picsart 22 06 27 10 23 42 897

बीते साल नवंबर से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। इसके बाद यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे। 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में 12 अप्रैल 2022 को पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर है। लेकिन 21 मई को केंद्र सरकार की पहल के बाद लोगों को एक बार फिर से राहत मिली।

अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट चेक करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।