फ़टाफ़ट डेस्क. 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है पर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ध्वजारोहण कब किया जाता है और झंडा कब फहराया जाता है। आज हम आपको बहुत आसान तरीके से उसके बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप हमेशा याद रख सके।
गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराया जाता है और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण किया जाता है।
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर बांधा जाता है। उसे वहां से ही फहराया जाता है। इसी वजह से रिपब्लिक डे पर ध्वजारोहण नहीं बल्कि झंडा फहराया (Flag Unfurling) जाता है। वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Indipendence Day) के दिन राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर इसे फहराया जाता है। जिस दिन हमारा देश स्वतंत्र हुआ था उस दिन ब्रिटिश सरकार ने अपना झंडा उतारकर इंडियन फ्लैग को ऊपर चढ़ाया था। इसी वजह से हर साल 15 अगस्त के दिन तिरंगा को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है यानी 15 अगस्त को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया जाता है और 26 जनवरी के दिन झंडा फहराया (Flag Unfurling) जाता है।