
हैदराबाद। कोरोना वायरस महामारी के बीच तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेन्द्र से उनका मंत्री पद वापस ले लिया गया है। दरअसल, एक दिन पहले ही उनपर गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से विपक्षी पार्टियां उनपर जमकर हमला करने लगीं।

इसी बीच शनिवार को ईटेला राजेन्द्र से मंत्री पद वापस ले लिया गया। उन्हें स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई थी, जो अब उनसे मंत्री पद वापस लिए जाने के बाद खुद मुख्यमंत्री संभालेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अब स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास रख लिया है।
https://youtu.be/smMLaVP5zBg