Gold Silver Price Update: रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा सोने-चांदी का भाव, जानिए आज 10 ग्राम Gold और 1Kg Silver का ताज़ा भाव –

Gold Silver Price Update: सोने चांदी की भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं। इसी सिलसिला में आज यानी 27 मई को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 134 रुपए महंगा होकर 72,162 रुपए पर पहुंच गया हैं। वहीं, चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी 828 रुपए महंगा होकर 90,590 रुपए प्रति किलोग्राम पर गया हैं। इससे पहले 24 मई को चांदी 89,762 रुपए प्रति Kg पर था।

इस साल अब तक सोना 8 हजार रुपए से ज्यादा हो चुका हैं महंगा –

आईबीजेए के मुताबिक, इस साल अब तक सोने की कीमत में 8810 रुपए की बढ़ोतरी हो चुका हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था। जो अब 72,162 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया हैं। वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,395 रुपए से बढ़कर 90,590 रुपए हो गया हैं।

अगले एक साल में सोना 85 हजार रुपये तक जा सकता हैं भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिल सकती हैं। अगले एक साल में सोने की कीमत 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं।

जानिए इन शहरों में सोने की कीमत –

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 66,800 रुपए और  24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 72,860 रुपए हैं।

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 66,650 रुपए और  24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 72,710 रुपए हैं।

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 66,650 रुपये और  24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 72,710 रुपए हैं।

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 67,200 रुपए और  24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73,310 रुपए हैं।

वहीं, भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 66,700 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 70000 रूपए हैं।

इन्हें भी पढ़िए –Chhattisgarh Upcoming Jobs: चुनाव खत्म होते ही खुलेगा सरकारी नौकरी का पिटारा, शिक्षक भर्ती सहित 25000 पदों पर शुरु हो सकती हैं भर्ती के लिए आवेदन…

Balrampur: हत्या को लेकर बवाल… 3 घंटे बंद रहा आवागमन.. सड़क पर दिखी वर्चस्व की लड़ाई… 72 घंटे के आश्वसन के बाद.. अब सब सामान्य!..

Chhattiagarh: सुर्खियों में छाया हैं पुलिस द्वारा 3 लाख की उगाही का मामला, गांजा तस्करों से वसूली, थाना प्रभारी समेत उच्चाधिकारियों तक हैं इसकी कानो कान खबर

Scorpio की नईया डूबा देगा Tata की ये दमदार SUV, जानिए Tata Sumo की फीचर्स, इंजन और प्राइज…

Air Force Requirement 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भारतीय वायु सेना में निकली भर्ती, जानिए Qualification, Age Limit, Eligibility, Registration