बिहार के छपरा के गड़खा में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय के भाई की शादी में नाईट कर्फ्यू के दौरान गानों पर लोग इस कदर हुजूम में झूमे कि सारा प्रोटोकॉल टूट गया। पहले नाईट कर्फ्यू और फिर कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में गायिका निशा उपाध्याय और वाटिका के संचालक समेत 103 लोगों पर एफआईआर की गयी है। शादी समारोह में नाईट कर्फ्यू के दौरान डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। बीती रात को ही भोजपुरी गायिका के भाई की शादी थी। शादी में भोजपुरी जगत के कई नामी कलाकार शामिल हुए थे। समारोह में रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
भोजपुरी गीतों पर ग्रामीण और बाराती नाच का आनंद लेते रहे। इस दौरान किसी को कोरोना प्रोटोकॉल या नाईट कर्फ्यू का ख्याल ही नहीं रहा। सभी शादी के जश्न में खोए रहे। इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब प्रशासन हरकत में आया और गड़खा के सीओ के आवेदन पर थाने में एफआईआर की कार्रवाई की गयी। जिले में ऐसी लापरवाही कोरोना को निमंत्रण देने जैसी है। मालूम हो कि छह जुलाई तक नाईट कर्फ्यू लागू है। सख्ती से सरकारी निर्देश के पालन का भी आदेश है।